विकासनगर, अगस्त 5 -- आसन बैराज के पास सोमवार रात को एक बाइक और कार की भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को हरबर्टपुर चौकी में खड़ा किया है। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर सनोज कुमार ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि आसन बैराज पर फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर के पास एक बाइक और कार की भिड़ंत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक कार जिसको शोएब पुत्र इब्राहिम खान, निवासी ग्राम पेलियो पोंटा चला रहा था और बाइक जिसे विजय कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी शास्त्री नगर चला रहा था आपस में भिड़े हुए हैं। बताया घटना में बाइक सवार विजय कुमार घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय विकासनगर भेजा गया। उसके पैर में फ्रैक्चर है। दो...