लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- खमरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर नेशनल हाईवे 730 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। लखीमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बैबहा गांव के निकट एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। खमरिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 730 पर बैबहा गांव के निकट सिसैया की तरफ से आ रहे बाइक सवार की गाड़ी संख्या यूपी 34 सीबी 5821 को सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस ने हादसे में जख्मी हुए युवक को एंबुलेंस की सहायता से घायल को जिला अस्पताल ओयल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के दाहिने ह...