रुडकी, जून 29 -- देवबंद रोड पर शनिवार देर रात बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि घायलों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। रविवार को अंकित व रविंद्र निवासी ग्राम मंगलौरा, थाना झिंझाना, जनपद शामली शनिवार की देर रात को बाइक सवार होकर देवबंद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...