सहारनपुर, मई 9 -- सहारनपुर, बिहारीगढ़ थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बाइक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है। गुरुवार देर शाम दिल्ली-देहरादून हाइवे पर सुंदरपुर स्थित टांको इंटर कॉलेज के समीप देहरादून की ओर जा रही कार की सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक और कार दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घायल बाइक सवार व्यक्ति को एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भिजवाया गया, जहां बाइक सवार अतर सिंह पुत्र सुरजा सिंह उम्र 50 निवासी टांडा फतेहपुर थाना मिर्जापुर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया हादसे मे...