गाजीपुर, मई 28 -- रेवतीपुर। थाना क्षेत्र के डेढगावां गांव के समीप ताडीघाट- बारा नेशनल हाईवे बुधवार की शाम दो कारों और एक बाइक की एक दूसरे में टक्कर हो गई। कार और बाइक सवारों समेत छह लोग घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों मौके पर आ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से सीएचसी पर पाई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों की गंम्भीर हालात देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक एक चार पहिया कार गाजीपुर की तरफ से आ रही थी,जबकि दूसरी कार गाजीपुर जाने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान डेढगावां चट्टी के समीप अचानक एक बाइक वाले बचाने के प्रयास में तीनों वाहनों की एक दूसरे से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। इस दौरान घायल में अनिकेत सिंह यादव गौरा सु...