धनबाद, दिसम्बर 4 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। गोशाला ओपी अंतर्गत कोलबोर्ड कॉलोनी कांड्रा बाजार के समीप झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात लगभग 12 बजे हुई दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि बाइक और ऑटो की टक्कर में एक बाइक सवार 26 वर्षीय चंदन यादव घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चंदन घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कांड्रा डीवीसी मोड़ के समीप स्थित अपने आवास में जा रहा था। चंदन के पिता कन्हैया यादव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह बाइक संख्या जेएच10 सी डब्ल्यू 5197 से सिंदरी से घर लौट रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो संख्या जेएच 10 बी वाई 0469 ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस क...