गाजीपुर, सितम्बर 12 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 124-सी पर बुधवार की रात को राम रहीम राजकीय महाविद्यालय गहमर के पास एक ई-रिक्शा और बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। इस हादसे में बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अनुसार बारा गांव के कोट मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय युसूफ खां बाइक से गहमर से बारा जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार आ रही ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त...