सुपौल, मई 10 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मार्ग में शुक्रवार को पुलिस लाइन के पास बाइक और ई रक्शिा में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान सुखपुर वार्ड 13 निवासी राजेश महतो के रूप में हुई। अपने मत्रि मनु के साथ बाइक से सुपौल आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक ई-रक्शिा सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने ई-रक्शिा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजेश महतो को मृत घोषित कर दिया। घायल मनु चौधरी का इलाज अस्पताल में जारी ह...