रुडकी, नवम्बर 4 -- मंगलवार को कांवड़ पटरी मार्ग पर बाइक व ई-रिक्शा की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। आसपास मौजूद राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को मीरपुर निवासी राजकुमार बाइक से कांवड़ पटरी होते हुए कलियर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मेहवड़-कलियर के बीच पहुंचा तो सामने से आ रही ई-रिक्शा ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। राजकुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी देकर उसे अस्पताल भिजवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...