रुडकी, मार्च 17 -- कलियर महेवड कांवड़ पटरी पर सोमवार को बाइक व ई-रिक्शा की भिड़ंत में बाइक सवार घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। दिलशाद निवासी अलीपुर अपने साथी नोशाद के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की से अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह कांवड़ पटरी पर इंजिनीयरिंग कॉलेज के पास पहुंचे तो सामने से ओवरटेक कर रही ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दिलशाद घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को अस्पताल भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...