मुरादाबाद, मई 3 -- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मौलागढ़ के पास शनिवार दोपहर बाइक और ई-रिक्शा में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर जगतपुर निवासी मुस्तफा, अपने छोटे भाई अनस, हैदर अली और मां मेहसर जहां के साथ संभल के लालपुर बस्तौर जा रहा था। वहां उसके मामा भूरे परिवार को हज यात्रा पर जाने वाले हैं इसलिए उनसे मिलाई करने जा रहा था। बाइक मौलागढ़ के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ई रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा को 12-13 साल का बालक चला रहा था। हादसे में मुस्तफा, अनस, हैदर अली, मां मेहसर जहां और ई-रिक्शा चला रहा बाइक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल ई-रिक्शा चालक और हैदर अली क...