प्रयागराज, अगस्त 3 -- झूंसी। वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर रविवार दोपहर एक बाइक और सवारी से भारी ऑटो में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो और बाइक सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि शहर की ओर से सवारी से भरी एक ऑटो अंदावा चौराहे की ओर जा रही थी और सामने से बाइक पर सवार दो युवक झूंसी की ओर जा रहे थे। कटका फ्लाईओवर के समीप ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पलट गया और बाइक सवार भी सड़क पर जा गिरे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ऑटो को सीधा किया गया ऑटो में सवार सरायइनायत निवासी सद्दाम का एक हाथ व पैर में फ्रैक्चर हो गया। हादसे में नैनी निवासी सुशीला देवी, रहिमापुर निवासी अजय को भी गंभीर चोट आई, वही सहसों के रहने वाले बाइक सवार मुन्ना और देवा को भी चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...