भागलपुर, जुलाई 20 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि घोघा थाना क्षेत्र के एनएच 80 स्थित आमापुर गांव के समीप मोड़ पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे बाइक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक सवार दोनों युवकों समेत ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने ऑटो से घायलों को निकाला। सूचना पर 112 की टीम व घोघा पुलिस पहुंची। घायलों को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में रसलपुर के 18 वर्षीय सुनील साह, 17 वर्षीय सुभाष कुमार, 55 वर्षीय अशोक सिंह और उनकी पत्नी बिन्दु सिंह (50 वर्ष) और मिथलेश कुमार (23 वर्ष) भी गंभीर जख्मी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है। घोघा पुलिस ने ऑटो और बाइक जब्त कर लिया गया है। बीते साल इसी जगह पर हाईवा बारात वाहन पर पलट गया था। जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्...