पूर्णिया, फरवरी 13 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र के पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर विश्वकर्मा चौक के निकटर बाइक और साइकिल सवार में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें की एक महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने अनुमंडल अस्पताल बनमनखी पहुंचकर सभी का हाल-चाल जाना। घायलों में तीन व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बारे में बताया गया कि नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड नंबर 1 मधुबन निवासी विजय यादव साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर कला गांव निवासी मणिलाल मुखिया का पुत्र बिजली कुमार बाइक से अपने पुत्र अंकुश कुमार, बंटी कुमार और पत्नी लवली कुमारी के साथ मोहनिया जा रहे थे। विश्वकर्मा चौक के पास दोनों में ...