मुंगेर, अगस्त 17 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा- खड़गपुर मुख्य मार्ग अंतर्गत गंगटा थाना के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक और ऑटो की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को गंगटा थाना पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रारोडीह निवासी संजय सोरेन एवं लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी पप्पू हेंब्रम एक बाइक पर सवार होकर हवेली खड़गपुर की ओर जा रहे थे। तभी गंगटा था के समीप सामने से आ रहे ऑटो से आमने-सामने टक्कर हो गई , जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी आपस में संबंधी बताए जा रहे हैं । केन्द्रीय पहलाम कमेटी के मो. रियाज खान, मो. सनौवर खान, मो. शाहिद,...