गढ़वा, जून 8 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य पथ पर वनसानी गांव के समीप शनिवार रात बाइक सवार कुता को बचाने में क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में तीन बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों में यूपी के रामगढ़ निवासी अजीज अंसारी, देवाटन निवासी अंसार अली और कोन निवासी जबीर अली शामिल हैं। तीनों बकरीद पर्व के मौके पर भवनाथपुर के मकरी गांव निवासी जाहिर अंसारी के घर आए हुए थे। रात में तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उसी क्रम में वनसानी गांव के समीप मुख्य सड़क पर अचानक से एक कुता दौड़ गया। उससे अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...