पीलीभीत, मई 26 -- शाहजहांपुर के खुदागंज निवासी 24 वर्षीय एस दीक्षितपुत्र सुनील दीक्षित अपनी पत्नी शीतल दीक्षित के साथ पीलीभीत से घर लौट रहे थे। रास्ते में मुड़िया मोड़ के पास सामने से आई बाइक के चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में दोनों बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। सुनील दीक्षित और उनकी पत्नी की सीएचसी में भर्ती कराया गया जबकि दूसरी बाइक सवार निजी अस्पताल में भर्ती कराये गए है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...