रामपुर, नवम्बर 10 -- आमने सामने की टक्कर से सात वी के छात्र समेत दो लोग घायल। दोनो घायलो को राहगीरो ने पीएचसी में भरती कराया। दोनेा काे गम्भीर हालत होने पर जिला अस्पताल को रैफर कर दिया गया है। कस्बा निवासी विलाल पुत्र तस्सवर अली सात बी का छात्र है वह अपनी बाइक से बैल्डिग कराने के लिए जा रहा था कि स्वार की तरफ से थाना क्षेत्र के बढइयो वाला मझरा के नाजिम पुत्र छोटे तेज गति से आ रहा था। आमने सामने की टक्कर से उोनो लोग घायल हो गये। चीख पुकार पर राहगीरो ने दोनेा घायलो को उठा कर पीएचसी में भरती कराया। दोनेा की हालत गम्भीर होने पस्डाक्टरो ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां दोनेा की हालत गम्भीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...