कौशाम्बी, जून 18 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। कोखराज के भरवारी पुलिस चौकी के समीप बुधवार की सुबह दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि मासूम समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव का रहने वाला बालकृष्ण साहू (25) पुत्र हीरालाल साहू बुधवार की सुबह लगभग 11:30 बजे बाइक से मूरतगंज जा रहा था। तभी सामने से मुरादाबाद गांव निवासी मानसिंह पुत्र पंचू अपनी पत्नी सुनती देवी व छह माह का बच्चे को बाइक से लेकर मंझनपुर दवा लेने जा रहा था। भरवारी पुलिस चौकी (खलीलाबाद) के समीप एक कार को ओवरटेक करने के बाद दोनों बाइक आमने-सामने से भिड़ गई। जोरदार टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार लोग नीचे गिर गए। बाइक सवार बालकृष्ण साहू...