प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- रानीगंज। लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग के दरियापुर पावर हाउस के पहले दो बाइकों में बुधवार शाम पांच बजे आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जौनपुर के बादशाहपुर कस्बा निवासी आरिफ अपनी 30 वर्षीय पत्नी जन्नत के साथ बाइक से प्रतापगढ़ से बादशाहपुर घर जा रहे थे। दरियापुर गांव के पास पहुंचने पर सामने से आशीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय महेंद्र दुबे पेट्रोल टंकी पर तेल भरवाने के लिए जा रहे थे। दोनों बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को ट्रामा सेंटर लेकर गए। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...