बहराइच, मई 29 -- पयागपुर, संवाददाता। बहराइच गोंडा हाईवे के पयागपुर थाने के पास बुधवार रात दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को पुलिस वाहन से पयागपुर सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पयागपुर थाने के सामने बुधवार रात में दो बाइकों में हुई भिड़ंत में एक बाइक पर सवार पहलवारा निवासी माता दीन पुत्र भूषण, दूसरी बाइक पर सवार सतपेड़िया निवासी गोंविद पुत्र श्याम लाल, सत्यम गुप्ता पुत्र शिव शंकर, ननके चौहान पुत्र जगराम घायल हो गए। दुर्घटना होते ही थाने से तत्काल पुलिस बल पहुंचा। चारो घायलों को पुलिस वाहन से पयागपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने गोंविद, सत्यम व ननके को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। ...