जहानाबाद, नवम्बर 19 -- काको ,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भेलावर मोड़ पर बुधवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान जहानाबाद के होरीलगंज निवासी अनुज चौधरी और मखदुमपुर निवासी पन्नालाल चौधरी के रूप में हुई है। दोनों किसी रिश्तेदार के यहां पंचायती में शामिल होने सुप्पीझ्रबढ़ौना की ओर जा रहे थे। घटना स्थल के समीप पहुंचते ही भेलावर की दिशा से आ रही एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के आगे के हिस्से क्षतिग्...