उन्नाव, नवम्बर 10 -- सफीपुर। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के नैनीखेड़ा गांव समीप बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के तकिया निगोही गांव निवासी 24 वर्षीय दिनेश पुत्र लालता प्रसाद सोमवार को अपने 22 वर्षीय भाई महेश के साथ बाइक से सफीपुर किसी काम से आया था, जहां से गांव लौट रहा था। सफीपुर बारीथाना मार्ग के नैनीखेड़ा गांव के मोड़ समीप दूसरी बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई घायल हो गए। घायलों को सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से डाक्टर ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि दूसरी बाइक सवार भाग खड़ा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...