बिजनौर, मार्च 20 -- बिजनौर। दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत होने पर गुस्साए बाइक सवार युवक ने दूसरे बाइक सवार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बिजनौर रैफर कर दिया गया। पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है। बुधवार को थाना किरतपुर के मोहल्ला पक्काबाग चाहरौनक निवासी नवाब पुत्र शकील बाजार से घर बाइक से लौट रहा था। जामा मस्जिद पर सामने से आ रहे अनस पुत्र मोबीन की बाइक से नवाब की बाइक टकरा गई। टक्कर लगने से गुस्साए अनस ने धारदार हथियार से नवाब पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले से नवाब गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ देखकर आरोपी अनस फरार हो गया। परिजनों ने अनस को उपचार के लिए सीएचसी किरतपुर ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। थाना ...