उरई, दिसम्बर 4 -- जालौन। छिरिया सलेमपुर के पास पर बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत में युवक घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुरा निवासी इंद्रजीत 28 वर्ष गुरुवार की दोपहर बाइक से माधौगढ़ से जालौन की ओर आ रहे थे। एक बाइक जालौन से बंगरा की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों बाइक छिरिया सलेमपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी दोनों बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही सीएससी कोच में तैनात एम्बुलेंस के ईएमटी पवन राठौड़ और पायलट अंकित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायल इंद्रजीत को एम्बुलेंस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीएससी ...