उरई, नवम्बर 16 -- कालपी। न्यामतपुर से गांव निपनिया जा रहा युवक शनिवार रात हादसे का शिकार हो गया। नियामतपुर से गांव जा रहा था तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने सीधे टक्कर मार दी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल युवक को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई है। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के निपानिया के बलवंत सिंह का 26 वर्षीय पुत्र हरिहर सिंह उर्फ लाली बाइक से न्यामतपुर गया था। जहां से वह रात में लौट रहा था जैसे ही वह गांव जाने वाली सड़क की ओर मुड़ा तभी बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव में कुछ लोग त्रयोदशी में शामिल होने आ रहे थे, जिन्होंने हादसे की सूचना परिजनों को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घ...