उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र की चुर्खी रोड पर रविवार रात को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, इसमें मामा की मौत हो गई। जबकि, भांजा घायल हो गया। उधर टक्कर मारने वाले दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने मामा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मप्र के ग्राम बनगढ़ थाना रौन निवासी 36 वर्षीय विनोद कुमार 32 वर्षीय भांजे महेश निवासी चकरा थाना ऊमरी मप्र के साथ शहर के पास चौरसी में रिश्तेदारों के यहां आए थे। रविवार रात को वह चुर्खी रोड पर किसी काम से गए थे और वहां से लौटते समय उन्हें सामने से जा रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे हेलमेट न लगाए होने के कारण दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जबकि, दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर...