उन्नाव, नवम्बर 18 -- औरास।औरास-संडीला मार्ग पर खड़वल मोड़ के पास मंगलवार दोपहर दो बाइक की भिड़ंत दोनों सवार घायल हो गए। सीएचसी से एक युवक गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। वहीं, दूसरी बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लखनऊ में थाना पारा के प्रसादीखेड़ा मोहल्ला के रहनेवाले धीरू पुत्र विनोद दोपहर बाइक से औरास थाना क्षेत्र के लहरू गांव में खरीदी गई भूमि को देखने गए थे। यहां से वापस जाते समय खड़वल रोड से औरास संडीला रोड पर पहुंचे ही थे कि इसी बीच सामने से आए करीमाबाद गांव निवासी विजय पुत्र शिव कुमार की बाइक से भिड़ गई। घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद विजय की छुट्टी कर दी गई। धीरू की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्द...