उरई, नवम्बर 23 -- आटा। थाना क्षेत्र के जोराखेरा गांव में रविवार सुबह चाचा-भतीजे को एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों खेत के किनारे लगे कटीले तारों में उलझकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हराम जोराखेरा निवासी भोलासिंह राजपूत ने बताया कि उनके पिता मायाराम तथा चचेरा भाई सुरेंद्र सुबह खेत देखने गए थे। खेत से लौटकर जैसे ही वे जोराखेरा मार्ग के किनारे खड़े हुए, तभी गांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर खेत में लगे तारों में फंस गई और सवार ने उसे आगे बढ़ाने की कोशिश की, जिससे दोनों और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मायाराम के पैरों में गहरी चोटें आईं जबकि सुरेंद्र के पेट में गंभीर चोट लग गई। दोनों को पहले आटा से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से ...