बिजनौर, मई 29 -- दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बिजनौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को ग्राम मसूरी निवासी अर्जुन सिंह पुत्र शौसिंह तथा आकाश शर्मा बरुकी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कोतवाली बिजनौर रोड़ स्थित ग्राम महेश्वरी जट से आगे ओम फार्म हाउस के पास पहुँचे। बाइक से मसूरी जाने वाली सड़क की ओर मुड़ते समय सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि बाइक गिरने से अर्जुन का सिर सड़क में लग गया। गंभीर हालत में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया वही आकाश की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दु...