हापुड़, अक्टूबर 22 -- हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नान में एक परिवार की दिवाली की खुशियां कुछ ही पल में मातम में बदल गई। दिवाली का पूजन कर गांव से हापुड़ स्थित अपने घर हापुड़ लौट रहे एक युवक की बाइक गांव के पास ही तेज रफ्तार दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। गांव नान निवासी भाई मोनू शर्मा ने बताया कि उसका भाई रोहित अपनी कामिनी, चार वर्षीय पुत्र यश और दो साल की पुत्री के साथ हापुड़ स्थित प्रीत विहार में रहते हैं। रोहित हापुड़ डिपो में संविदा पर चालक के पद पर तैनात था। जबकि उनका परिवार पैतृक गांव नान में रहता है। सोमवार सुबह रोहित दिवाली के मौके पर गांव में परिवार से मिलने और पूजन आदि के लिए आए थे। परिवार...