आगरा, अक्टूबर 9 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में गोरहा-सहावर मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार भाई बहन घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय ज्योति पत्नी वेदराम एवं 45 वर्षीय सतीश पुत्र सौदान सिंह निवासीगण हीरापुर थाना सहावर आपस में भाई बहन हैं। सतीश अपनी बहन ज्योति के साथ बुधवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से कासगंज जिला अस्पताल दवा लेने आ रहे थे। जैसे ही वह सैलई पुलिया के पास पहुंचे, तभी पीछे से दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घायल सतीश ने बताया कि वह याकूतगंज सहावर स्थित सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...