उरई, नवम्बर 24 -- जालौन। सोमवार की सुबह उरई से ड्यूटी पर जालौन आ रहे बीएलओ की बाइक में सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बीएलओ घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया। कोतवाली उरई के मोहल्ला पाठकपुरा निवासी नलकूप आपरेटर आशु ओझा (35) की ड्यूटी विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) में बीएलओ के पद पर लगाई गई है। इस समय मतदाताओं को गणना प्रपत्र देने और जमा करने का कार्य चल रहा है। सोमवार की सुबह वह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए उरई से जालौन आ रहे थे। जब उनकी बाइक ब्लॉक कार्यालय गेट के सामने पहुंची तभी विपरीत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार बाइक के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बीएलओ बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की म...