लखीमपुरखीरी, मार्च 12 -- बुधवार की शाम थाना क्षेत्र भीरा के बिजुआ-भीरा हाईवे पर भानपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज हुई कि दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची भीरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर घायलों में युवक अनुज कुमार पुत्र जराखन निवासी गदानिया पलियाव सिसैया टांडा गांव निवासी राजेंद्र का बेटा है। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बिजुआ आसप्ताल भेजा गया जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल पर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...