कन्नौज, नवम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा विशुनगढ़ के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। मैनपुरी जनपद के बेवर थानांतर्गत अहमलपुर गांव निवासी अरविंद दुबे पुत्र शंभूशरण अपनी पत्नी आशा के साथ अपनी रिश्तेदारी में ग्राम नादनपुर रंपुरा बाइक से जा रहे थे। वहां उनके साढ़ू की पत्नी बीमार चल रही हैं, वह उन्हें देखने जा रहे ते। जब वह विशुनगढ़ कस्बे के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे अरशनिया गांव निवासी रामविलास पुत्र लल्लू सिंह की बाइक से जोरदार टक्कर मार हो गई। हादसे में पति-पत्नी समेत तीनों लोग घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को...