जौनपुर, अगस्त 9 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में पुलिस चौकी के ठीक सामने सड़क दुघर्टना में बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत में पति-पत्नी बेटा घायल हो गए। लेकिन पुलिस चौकी पर एक भी जवान मौजूद नहीं था। जिसके चलते घायलों को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। आंबेडकरनगर नगर जनपद के बीहटी बस्तीपुर गांव निवासी 27 वर्षीय अजमेर पुत्र अमीन अपनी पत्नी 25 वर्षीय नाजमा और दो वर्षीय बेटा आकिब के साथ बाइक पर सवार होकर जौनपुर की तरफ रिश्तेदारी जा रहा था। बाइक जैसे ही इमरानगंज बाजार के समीप पुलिस बूथ के समीप पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से सभी घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ...