मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- कटघर थाना क्षेत्र में प्रेम वंडल लैंड पुल के पास गुरुवार देर रात बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवाद दंपति और उसके दो बच्चे घायल हो गए। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मूंढापांडे के गांव अक्का रायपुर निवासी नन्हें (50 वर्ष) परिवार के साथ कटघर के रामपुर दोराहे पर किराये के कमान में रहता है। गुरुवार को नन्हें अपनी पत्नी शायरा (45), बेटी मुस्कान और बेटे अब्दुल रहमकान को साथ लेकर गांव अक्का रायपुर में शादी की दावत में शामिल होने गया था। गुरुवार देर रात करीब दस बजे सभी दावत खाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में कटघर थाना क्षेत्र में भैंसिया गांव के आगे प्रेम वंडर लैंड पुल के पास पहुंचे तभी सामने से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में नन्हें, उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ए...