भदोही, नवम्बर 19 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान तीन लोगों को चोटें आईं। गोपीगंज-मिर्जापुर मार्ग पर बुधवार को दिन में दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर हुई। जिसमें लखनदर 45 वर्ष निवासी अनिरुद्धपुर चिल्ह जिला मीरजापुर को चोटें आईं। सीएचसी में भर्ती कराने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, दूसरी घटना थाना क्षेत्र के किशुन देवपुर गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को हुई। दो बाइक की सीधी टक्कर में उमेश पाल 32 वर्ष, बैजनाथ 49 वर्ष निवासी ऊंज थाना क्षेत्र बेलहुआ घायल हो गए। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...