बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- नरसेना। अमरगढ़ क्षेत्र में जहांगीराबाद मार्ग पर बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक अमरगढ़ क्षेत्र के गांव पूठा पेटोल पंप के समीप सोमवार को दो बाईकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर निवासी रामकिशन, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव जसर निवासी मोनू पुत्र दिनेश, विपिन पुत्र भगवत गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जहांगीरबाद सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी विशाल चौधरी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...