शामली, जून 27 -- बाइकों की भिड़ंत में किशोर समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से दो घायलों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। गुरुवार की प्रात: करीब 11 बजे खुरगान बाईपास के निकट दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक पर सवार आवेश (20) व उसका भाई अनस (16) निवासी गांव खुरगान तथा दूसरी बाइक सवार आसिफ निवासी गांव मंडावर घायल हो गए। सूचना पाकर एनएचएआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आवेश व आसिफ को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...