प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- कुंडा, संवाददाता। दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सड़क पर पड़े थे तभी उधर से घर लौट रहे कथा वाचक ने देखा तो सभी को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी मोहन लाल मौर्य का 24 वर्षीय बेटा पंकज मौर्य सोमवार रात करीब 10 बजे दावत खाकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह महेशगंज थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर गांव के सामने पहुंचा, सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग सड़क पर जा गिरे। जिससे पंकज के साथ दूसरी बाइक पर रहे राम दुलारे पटेल का 35 वर्षीय बेटा रामदीन पटेल, गयादीन पटेल का 30 वर्षीय बेटा विपिन पटेल उसका 19 वर्षीय भाई सुभाष पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में सभी सड़...