बरेली, मार्च 2 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। हाइवे के शंखा नदी के पुल पर दो बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। हाइवे पर शंखा नदी के पुल पर शनिवार को दो बाइकों में टक्कर हो गई। बांदू राम (60 वर्ष) निवासी सैंजना मंडनपुर की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक को लेकर चालक भाग गया। पुलिस ने मृतक की जेब में मिले कागजों को देखकर परिजनों को सूचना दी। मृतक के चचेरे भाई वीरेंद्र ने बताया बांदूराम रिश्तेदारी में शादी समारोह में पीलीभीत जा रहे थे। घटना के बाद रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने शव हटाकर जाम खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...