श्रावस्ती, मई 21 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलवरिया के मजरा मझौवा सुमाल निवासी राजू मिश्रा (37) पुत्र चंद्रभान मिश्रा बुधवार को बाइक से किसी काम से भिनगा क्षेत्र में गया था। जहां से वह वापस घर लौट रहा था। इस दौरान इकौना बाई पास मार्ग पर लिलहीपुरवा के पास दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें राजू गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार व्यक्ति से तीन दिन पहले मारपीट हुई थी। जिसकी रंजिश के चलते टक्कर मारी है। परिजनों ने इकौना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...