सहारनपुर, सितम्बर 7 -- देवबंद-रुड़की स्थित गांव मानकी के निकट दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गए। जिसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नानौता निवासी आरिफ (24) रविवार को बाइक से पिरान कलियर से वापस लौट रहा था। जब वह देवबंद-रुड़की मार्ग स्थित मानकी गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आई बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में आरिफ घायल हो गया। जिसे पुलिस ने राहगीरों की मद्द से सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि घायल पक्ष की और से कार्रवाई को कोई तहरीर नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...