मेरठ, दिसम्बर 14 -- फलावदा। कस्बे स्थित खतौली मार्ग पर बड़े गांव के चौपाल के समीप दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद रोहित लाइनमैन पुत्र सेंदनर ग्राम भूमा थाना मीरापुर व भूरा पुत्र बृजपाल ग्राम नगला कांटर थाना फलावदा दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएससी मवाना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं, जिससे संतुलन बिगड़ने पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...