आगरा, दिसम्बर 27 -- अमांपुर क्षेत्र में सहावर रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अमांपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। इसमें एक बाइक पर सवार विशाल पुत्र विनय कुमार निवासी नगला हाथी थाना अमांपुर एवं दूसरी बाइक पर सवार टिंकू पुत्र भूप सिंह, विमलेश पत्नी भूप सिंह निवासीगण नगला मादी जिला एटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अमांपुर सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...