रुडकी, नवम्बर 27 -- भगवानपुर-सिकरोढ़ा मार्ग पर बुधवार देर शाम दो बाइकों की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रुप से घायल युवक को पुलिस ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोढ़ा गांव निवासी बाइक सवार युवक कलीम (35) किसी काम से भगवानपुर आया हुआ था। देर शाम को वह वापस जा रहा था। जैसे ही वह भगवानपुर-सिकरोढ़ा मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से भिंड़त हो गई। हादसे में कलीम और दूसरा बाइक सवार फरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया। सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान कलीम की मौत हो गई। वहीं घायल फरमान की हालत नाजुक होते देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया है। ...