फतेहपुर, मई 7 -- बहुआ। बांदा-बहराइच मार्ग पर ललौली थाना के बहुआ कस्बे में एक ढाबा के पास सोमवार देर रात दो बाइकों की आमने सामने भिडंत हो गई। दोनों बाइकों के तीन सवार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक को कानपुर हैलेट रेफर किया गया था। जहां मंगलवार दोपहर युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ललौली थाना के गैमन डेरा मजरे कोर्राकनक निवासी 25 वर्षीय पप्पू सिंह सोमवार रात गांव से बाइक से बहुआ कस्बे की ओर जा रहा था। देर रात कस्बे में ही सामने से आ रहे बाइक से टक्कर हो गई। पप्पू समेत दूसरी बाइक के सवार 46 वर्षीय रमाशंकर शुक्ला और 33 वर्षीय कामता प्रसाद निवासी मुत्तौर गंभीर घायल हो गए। तीनों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची और...