पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पूरनपुर। बाइकों की टक्कर में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव सेहरामऊ के रहने वाले मोहनलाल 70 सोमवार को खेत देखकर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान गांव में ही थाने से कुछ दूरी पर मोहनलाल की बाइक में दूसरी अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से शाहजहांपुर के खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर मोहनलाल को शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में दूसरी बाइक सवार को भी चोटें आईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...