शामली, नवम्बर 28 -- कस्बे में शुक्रवार देर शाम डेरी चौक के पास दो बाइकों की भिडंत के बाद नीचे गिरे छात्र और उसकी बहन की मिनी ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे छात्र की मौत हो गयी जबकि सकी बहन घायल हो गयी। मृतक जयसीता राम इंटर कॉलेज का छात्र था। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पावटी कला निवासी 18 वर्षीय शिवम पुत्र नत्थु झिंझाना जय सीता राम इंटर कॉलेज का छात्र था। शुक्रवार की शाम को वह अपनी बहन के साथ किसी झिझाना आया हुआ था। देर शाम वह बाइक पर बहन को लेकर गांव जा रहा था। दोनों डेरी चौक से निकले तो तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद शिवम सड़क पर गिर पड़ा और उसी दौरान पीछे से आ रहे मिनी ट्रक की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। बहन रश्मि भी घायल हो गयी। ...